ऑनलाइन शिक्षा के लिए हो जाएं तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:44 AM IST

नौकरी डॉट कॉम की प्रमुख कंपनी इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड ने अपन शिक्षा पोर्टल शिक्षा डॉट कॉम लॉन्च किया। इस वेब पोर्टल पर शिक्षा से संबंधित जानकारियों को एक ही जगह उपलब्ध करवाया जाएगा।


कंपनी की योजना अपने इस नए पोर्टल में अगले तीन वर्षों में 20 करोड़ से 40 करोड़ रुपये निवेश करने की है। इंफो एज के मुख्य कार्यकारी और निदेशक हितेश ओबरॉय के अनुसार, भारत में शिक्षा का बाजार 120 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक का है। लगभग 1 करोड़ लोग हर साल उच्च शिक्षा के लिए पंजीकृत कराते हैं। शिक्षा डॉट कॉम पाठयक्रमों और कॉलेजों में 15 से 24 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों को एक ऑनलाइन मंच उपलब्ध कराएगा।

शिक्षा डॉट कॉम पर 70 हजार से अधिक संस्थान, पाठयक्रम, आयोजन, प्रवेश, नतीजे और छात्रवृत्ति सूचीबध्द हैं। इस वेबसाइट पर भारत, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के स्नातक, परा स्नातक कार्यक्रमों और व्यावसायिक पाठयक्रमों की जानकारी उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर उपभोक्ता ‘आस्क और आंसर’ पर क्लिक कर अपने शिक्षा संबंधी सवालों के जवाब पा सकते हैं।

First Published : May 20, 2008 | 11:45 PM IST