ग्लेनमार्क को भी मिली मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:44 AM IST

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की सहायक कंपनी ग्लेनमार्क जेनेरिक्स के मोमेटासोन फ्यूरोट ऑएंटमेंट यूएसपी, 0.1 प्रतिशत, मोमेटोसोन फ्यूरोट क्रीम यूएसपी, 0.1 प्रतिशत औरमेटाफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट, यूएसपी 500 मिलीग्राम, 850 मिलीग्राम और 1000 मिलीग्राम को एएनडीए की मंजूरी मिल गई।


जल्द ही कंपनी अमेरिकी बाजार में इनका विपणन करेगी। मोमेटासोन फ्यूरोट के इन दो उत्पादों का मार्च 2008 को खत्म हुए वर्ष में तकरीबन 116 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

First Published : May 30, 2008 | 11:22 PM IST