कंपनियां

Glenmark Pharma Q2 Results: सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 354.49 करोड़ रुपये पर

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 3,433.8 करोड़ रुपये रही

Published by
भाषा   
Last Updated- November 15, 2024 | 6:21 AM IST

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 354.49 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 180.3 करोड़ रुपये रहा था।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 3,433.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,207.37 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,000.64 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,008 करोड़ रुपये था।

First Published : November 15, 2024 | 6:21 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)