जनरल मोटर्स इंडिया और गुजरात सरकार ने वड़ोदरा में तरसाली इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट (आईटीआई) के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते के मुताबिक जीएम इंडिया तरसाली आईटीआई के जरिये वाहन प्रौद्योगिकी पर तकनीकी पाठयक्रम मुहैया कराएगी। इन पाठयक्रमों का लाभ गुजरात के हलोल में जीएम के निर्माण संयंत्र और बेंगलुरु में जीएम टेक्नीकल सेंटर में उठाया जा सकेगा। कंपनी तरसाल आईटीआई में मौजूदा बुनियादी ढांचा को अत्याधुनिक बनाने और पाठयक्रम संबंधित अन्य सुविधाओं में भी सहायता प्रदान करेगी।
राज्य के उद्योग मंत्री सौरभ पटेल ने बताया, ‘हाल के वर्षों में औद्योगिक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश के तेज प्रवाह से उद्योग में विभिन्न स्तरों पर प्रतिभाशाली श्रम की जरूरत बढ़ी है। हमारे कार्यक्रम से राज्य में प्रतिभा में इजाफा होगा जिससे घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए गुजरात की छवि पसंदीदा ठिकाने के रूप में बनी रहेगी।’
जनरल मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने कहा, ‘हमारी सार्वजनिक-निजी भागीदारी नए पाठयक्रमों को शुरू करने, छात्रों को प्रशिक्षण मुहैया कराने और पाठयक्रम की अंतर्वस्तु के निर्माण के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जरूरी लागत को साझा बनाने में सक्षम बनाएगी। हम अपने संगठन में अप्रेंटिस के रूप में प्रायोजक प्रशिक्षार्थी भी होंगे।’