डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम खरीदने वाली कंपनी जीएमआर स्पोर्ट्स को उम्मीद है कि वह आने वाले तीन वर्षों में अपनी विशेष मर्चेंडाइज योजनाओं और ऑनलाइन विज्ञापनों की जगह की बिक्री से टीम को होने वाले घाटे से उभर जाएगी।
जीएमआर ने डेयरडेविल्स खरीदने के लिए 330 करोड़ रुपये निवेश किए थे। जीएमआर समूह के कॉर्पोरेट रणनीति सलाहाकार, बी वांची का कहना है, ‘यह आईपीएल का पहला साल है और हममें से ज्यादातर काफी जल्दबाजी में थे। अगले साल से जीएमआर विशेष मर्चेंडाइज पैकेजिंग और अन्य राजस्व बटोरने वाले विकल्पों की योजना बनाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘अभी के लिए डेयरडेविल्स जर्सी, टी-शर्ट, टोपियां, स्नीकर्स आदि दिल्ली के 42 एडिडास आउटलेटों पर बेचे जा रहे हैं। यहां जर्सी के लिए भारी मांग है, जिसका माल हमेशा खत्म हो जाता है।’ एडिडास के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो, उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि हमेशा हमारे पास डेयरडेविल्स की जर्सी और टी-शर्ट खत्म हो जाती है। अभी तक हम डेयरडेविल्स की 20,000 जर्सियां बेच चुके हैं।’ डेयरडेविल्स की यह जर्सी 1,500 रुपये में उपलब्ध हैं।
जीएमआर स्पोर्ट्स के लिए राजस्व कमाने का अन्य तरीका इंटरनेट का इस्तेमाल हो सकता है और वहां कंपनी की वेबसाइट पर विज्ञापनों की जगह को बेच कर राजस्व कमाया जा सकता है। जब कंपनी की सभी फ्रैंचाइजी कंपनियों की वेबसाइट पर ब्लॉग, प्रतिक्रिया जोन और खिलाड़ी विडियो खंड हैं, जीएमआर की वेबसाइट पर क्रिकेट संपादकीय और ऑनलाइन गेमों को शामिल किया जा सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्र्स के लिए 37,000 ऑनलाइन उपभोक्ता दर्ज हुए हैं, वहीं रॉयल चैलेंजर्स के लिए 10 हजार और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 30 हजार उपभोक्ता दर्ज किए गए हैं। वांची का कहना है, ‘फिलहाल, जीएमआर की वेबसाइट पर 30 हजार ऑनलाइन उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। आईपीएल के खत्म होने के बाद, हम यह तय करेंगे कि कैसे और किसे वेबसाइट पर विज्ञापन की जगह बेचने के लिए साझेदार बनाया जाए।’
वांची ने बताया, ‘दूसरे क्रिकेट मैच के लिए हमें टिकटों की बिक्री से 2.25 करोड़ रुपये मिले हैं। तीसरे मैच से हमने 2 करोड़ रुपये कमाए हैं।’ दिल्ली के स्टेडियम पर टिकटों की कीमत 250 से 8 हजार रुपये के बीच में है और यहां हर मैच के लिए 42 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होती है। लगभग 15 प्रतिशत तक दिल्ली सरकार
ने टिकटों की बिक्री पर मनोरंजन कर लगाया है।
जीएमआर 28 करोड़ रुपये हर साल अपनी टीम और मार्केटिंग पर खर्च करेगी। कंपनी ने लगभग 22 करोड़ रुपये अपने खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ने में लगा दिया, जिसमें न्यूजी लैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी, पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाद ग्लेन मैकग्रॉथ, भारीतय खिलाड़ियों दिनेश कार्तिक और मनोज तिवारी के साथ शामिल हैं।
जीएमआर स्पोर्ट्स के लिए प्रमुख प्रायोजक हीरो होंडा है। इसके अलावा यूनाइटेड ब्रयूरीज की किंगफिशर बियर बतौर सह-प्रायोजक जुड़ी हुई है, जबकि एडिडास ने दिल्ली की टीम के लिए टीम के कपड़े प्रायोजित किए हैं।