जीएमआर कर्नाटक में फैलाएगी मिठास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:44 AM IST

हैदराबाद की कंपनी जीएमआर इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपना कृषि कारोबार कर्नाटक में स्थापित करने की योजना बना रही है।


इसके लिए कंपनी ने कर्नाटक में लगभग 800 करोड़ रुपये निवेश कर शुगर मिल स्थापित करने की योजना बनाई है। जीएमआर ने हाल ही में पहली शुगर मिल उत्तर कन्नड़ जिले के हलियाल में स्थापित की है।

कंपनी की योजना रामदुर्ग और बेलगाम जिले के रानीबाग में भी एक-एक शुगर मिल स्थापित करने की है। जीएमआर इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वी रघुनाथन ने बताया कि साल 2009 के अंत तक कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता रोजाना 14,000 टन हो जाएगी। हलियाल में स्थित संयंत्र की रोजाना उत्पादन क्षमता 3,500 टन है।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने रामदुर्ग में कर्नाटक सरकार से 25 साल की लीज पर 2,500 टन रोजाना उत्पादन क्षमता की एक अर्द्ध सरकारी इकाई लगाने के लिए भी करार किया है। इस संयंत्र के पहले साल के परिचालन कार्यों के लिए कंपनी कर्नाटक सरकार को 6.5 करोड़ रुपये देगी। इस संयंत्र की स्थापना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अगले सीजन तक इस संयंत्र का उत्पादन कार्य शुरू हो जाएगा।

रघुनाथन ने बताया कि जीएमआर ने हाले ही में अलगावाड़ी बिरेश्वर शुगर्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। बिरेश्वर शुगर्स के  पास कर्नाटक के रायबाग में 3,500 टन रोजाना उत्पादन क्षमता वाली इकाई लगाने का लाइसेंस है।

जीएमआर ने इस अधिग्र्रहण के लिए 17 करोड़ रुपये खर्च किए थे। उन्होंने बताया, ‘नए संयंत्र की स्थापना का कार्य शुरू हो चुका है और साल 2009 के अंत तक इस संयंत्र में उत्पादन कार्य शुरू हो जाएगा।’ हाल ही में कंपनी ने इस परियोजना में निवेश करने के लिए राइट इश्यू के जरिये 250 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published : June 5, 2008 | 2:23 AM IST