गोदरेज की नजर 1,300 करोड़ रुपये पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 6:59 PM IST

उपभोक्ता वस्तु निर्माता कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने साल 2008-09 के लिए अपना लक्ष्य 1200 से 1300 करोड़ रुपये के कारोबार रखा है।


कंपनी इस वित्त वर्ष में अपनी ब्रांड सिंथॉल को दोबारा लांच करने की योजना बना रही है।गोदरेज के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन और परिचालन) राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कंपनी सिंथॉल को फिर से लांच क रने के बाद बिक्री में 30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है। अगर सिंथॉल उसकी उम्मीदों पर खरा उतर जाता है, तो कंपनी का कारोबार 1200 से1300 करोड़ रुपये के बीच हो जाएगा।


उन्होंने बताया कि भारत में साबुन बाजार 6000 करोड़ रुपये का है और गोदरेज की इसमें लगभग 10 फीसदी की हिस्सेदारी है। अगर सिर्फ सिंथॉल की बात करें तो इसका इस बाजार में लगभग 3 फीसदी हिस्सा है। कंपनी सिंथॉल की इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 5 फीसदी करना चाहती है। साल 2007-2008 में कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। उन्होंने बताया कि सिंथॉल साबुन, डियो और टैल्कम पाउडर ही कंपनी की आय का मुख्य स्रोत होंगे।


कंपनी इस ब्रांड की मार्केटिंग के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना धन खर्च करेगी। हालांकि उन्होंने इस राशि का खुलासा करने से मना कर दिया।उन्होंने कहा कि ‘कंपनी अपनी सभी ब्रांडों की मार्केटिंग पर 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस धनराशि का कितना हिस्सा सिन्थॉल की मार्केटिंग पर खर्च किया जाएगा, इस बारे में मैं कुछ भी नहीं बता सकता।’


कंपनी सिंथॉल की इस नई शृंखला के अंतर्गत साबुन, टैल्कम पाउडर और डियो को क्लासिक, कोलोन और स्पोर्ट नामक तीन श्रेणियों में नए अंदाज में बाजार में पेश करेगी।

First Published : April 3, 2008 | 12:25 AM IST