सिंथॉल ब्रांड का विस्तार करेगी गोदरेज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:47 PM IST

एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज भी इन गर्मियों में बेहतर ग्राहक आधार बनाने पर जुट गई है।


 हाल ही में अभिनेता रितिक रोशन को सिंथॉल साबुन, टैल्क्स और डियोड्रेंट की शृंखला के लिए ब्रांड ऐबेसडर बनाने वाली गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) अब सिंथॉल ब्रांड के विस्तार और इस साल के अंत तक सिंथॉल साबुन की बिक्री दोगुनी करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।


गोदरेज इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष (विपणन) तान्या दुबाश ने कहा, ‘आंतरिक शोध के जरिये हमने यह पाया है कि सिंथॉल ब्रांड उपभोक्ताओं के दिमाग में गहरे रूप से छा चुका है और यह नाम अपनी खास पहचान बना चुका है। आधुनिक रिटेल आउटलेटों में यह लक्स के बाद दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा यह कंपनी अपने विपणन खर्च में 2 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।’


सिंथॉल की बाजार भागीदारी महज 2 प्रतिशत है जो अपने समूह बाजार ब्रांड गोदरेज से काफी कम है। गोदरेज नंबर वन मार्केट ब्रांड है और इसकी बाजार भागीदारी 7 प्रतिशत है। पिछले वर्ष सिंथॉल साबुन ब्रांड ने लगभग 80 करोड़ रुपये की बिक्री की। कंपनी ने इस वर्ष के अंत तक इस साबुन की बिक्री दोगुनी करने की योजना बनाई है।


जीसीपीएल भारत में दूसरी सबसे बड़ी साबुन निर्माता कंपनी है, लेकिन इसकी कुल बाजार भागीदारी 10.2 प्रतिशत है जो इसकी प्रतिद्वंद्वी हिन्दुस्तान यूनीलीवर से कम है। यूनीलीवर की एफएमसीजी बाजार में भागीदारी 54.3 प्रतिशत है।

First Published : March 20, 2008 | 12:25 AM IST