आज के वक्त में जहां छंटनी का दौर जोरों पर हैं, इससे दिग्गज कंपनी Google भी अछूता नहीं है। हालही में Google ने अपने 120000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी। जिसके बाद अब कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने कंपनी के कॉस्ट कटिंग के उपायों के तहत टॉप एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी में कटौती किए जाने का ऐलान किया है।
सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी कॉस्ट कटिंग के उपायों के तहत टॉप एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी में कटौती के साथ-साथ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट से ऊपर के सभी अधिकारियों के सालाना बोनस में भी भारी कटौती करेगी। बता दें, सीनियर पोजीशन पर मिलने वाला बोनस कंपनी के प्रदर्शन से लिंक होता है।
हालांकि कंपनी में की गई छंटनी वैश्विक स्तर पर हुई है, लेकिन सुंदर पिचाई ने इसकी जिम्मेदारी खुद पर ली है। उन्होंने कहा कि छंटनी का फैसला फाउंडर्स, कंट्रोलिंग शरहोल्डर्स और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के साथ चर्चा के बाद लिया गया है।
छंटनी को लेकर हमलों का सामना कर रहे पिचाई ने पहले भी कर्मचारियों को निकालने के पीछे के कारण का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि कंपनी कि ग्रोथ कमजोर हो गई है और अगर जल्द कदम न उठाया जाता तो इसकी हालत और खराब हो सकती थी।
नौकरी से निकाले जाने वाले लोगों को लेकर भी सुंदर पिचाई ने समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को निकला जा रहा है कंपनी उन्हें 60 दिन के नोटिफिकेशन पीरियड का पूरा भुगतान करेगी।
इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए हेल्थकेयर फैसिलिटी से लेकर बोनस तक के लिए बेहतर पेशकश करने की बात कही है।