कंपनियां

GST Fraud: अप्रैल-अक्टूबर में 17,818 फर्जी फर्मों से 35,132 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि डेटा एनालिटिक्स और खुफिया जानकारी के माध्यम से फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज; विशेष अभियान में 69 गिरफ्तार

Published by
भाषा   
Last Updated- December 09, 2024 | 10:36 PM IST

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर महीने के बीच 17,818 फर्जी प्रतिष्ठानों की 35,132 करोड़ रुपये की आयकर चोरी के मामलों का पता लगाया है और 69 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में कहा कि केंद्र व राज्य प्राधिकरणों द्वारा डेटा एनालिटिक्स और अन्य खुफिया जानकारी के माध्यम से फर्जी कंपनियों का पता लगाने के लिए नियमित कार्रवाई की जाती है।

उन्होंने कहा कि फर्जी कंपनियों का पता लगाने के लिए 16 अगस्त से 30 अक्टूबर के बीच एक समन्वित विशेष अभियान भी चलाया गया।

First Published : December 9, 2024 | 10:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)