जीटीएल के प्रमोटर बढ़ाएंगे हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:23 PM IST

विभिन्न दूरसंचार कंपनियों को बुनियादी ढांचा मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी जीटीएल के प्रमोटर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी फिर बढ़ाने जा रहे हैं।


प्रमोटर कंपनी ग्लोबल होल्डिंग कॉरपोरेशन ने हिस्सेदारी में 5 फीसदी इजाफे का फैसला किया है।ग्लोबल होल्डिंग इसके अलावा अपनी नॉलेज प्रॉसेस औैर बिजनेस प्रॉसेस क्षेत्र की कंपनी ग्लोबल प्रोसर्र्व को भी इस साल के अंत तक बेचने की योजना बना रही है।


कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज तिरोड़कर ने बताया, ‘ग्लोबल होल्डिंग चालू वित्त वर्ष में जीटीएल में अपनी हिस्सेदारी 5 फीसदी बढ़ा लेगी। इसके लिए प्रमोटर समूह ही वित्त का इंतजाम करेगा। कुछ कंपनियों के अधिग्रहण के बारे में भी सोचा जा रहा है। लेकिन यह बाजार के हालात और कंपनियों की कीमत से ही तय होगा।’


इससे पहले इसी साल 28 मार्च को ग्लोबल होल्डिंग ने खुले बाजार से शेयर खरीदकर जीटीएल में अपनी हिस्सेदारी में 1.61 फीसदी का इजाफा किया था। इसके साथ ही कंपनी में उसकी 40 फीसदी हिस्सेदारी हो गई थी।माना जा रहा है कि इसके लिए समूह ने लगभग 39 करोड़ रुपये खर्च किए।इससे पहले 19 मार्च 2008 को भी समूह ने कंपनी में 2.69 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।


कंपनी ने नॉलेज प्रॉसेस और बिजनेस प्रॉसेस क्षेत्र की अपनी कंपनियों को भी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी बना दिया है।इन्हें बेचने की योजना दरअसल कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र से धीरे-धीरे अलग होने के अभियान का ही हिस्सा है।

First Published : April 14, 2008 | 2:06 AM IST