भारतीय शिक्षकों के लिए ‘गुरुवर’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:06 PM IST

वर्की जीईएमएस फाउंडेशन ने भारतीय शिक्षकों को सम्मान देने के लिए ‘गुरुवर अवार्ड्स’ शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए फाउंडेशन ने 2 करोड़ रुपये की राशि तय की है।


फाउंडेशन यह ईनाम उस शिक्षक को देगी जिसने उच्च माध्यमिक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया हो। इसके लिए संस्था उन शिक्षकों को नामांकित करेगी जिन्होंने अपने शिष्यों की जिंदगी को काफी प्रभावित किया हो। इसके लिए संस्था देश भर के शिक्षकों में से बेहतरीन को चुनेगी।

इस कार्य के लिए संस्था के सलाहकार मंडल में डॉ शशि थरूर (संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजनयिक), डॉ आर के पचौरी (नोबेल पुरस्कार विजेता), अशोक गांगुली (सीबीएसई के चेयरमैन) और प्रो. राजशेखरन पिल्लई (उप-कुलपति, इग्नू)भी शामिल हैं।

फाउंडेशन के संस्थापक और चेयरमैन सन्नी वर्की ने कहा, ‘इस सम्मान को शुरू करने के पीछे हमारा मकसद शिक्षकों को उचित सम्मान दिलाकर शिक्षण को भी एक पसंदीदा करियर बनाने का है।’ इस पुरस्कार के लिए संस्था देश के लगभग  3,000 स्कूलों के 1,44,000 शिक्षकों में से सबसे बेहतर शिक्षक चुनेगी।

First Published : August 11, 2008 | 2:21 AM IST