टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हायर ने भारतीय बाजार के लिए डीप फ्रिज की नई शृंखला लॉन्च की है।
शुरुआत में कंपनी इन मॉडलों को आयात कर भारत में बेचेगी। लेकिन बाद में कंपनी पुणे के निकट रंजनगांव में कंपनी के संयंत्र में इसका उत्पादन शुरू करेगी।
हायर एपलायंसेज इंडिया के निदेशक एवं सीओओ प्रणय धाभई ने कहा, ‘फ्रिज के नए मॉडल बिजली की बचत करते हैं और इनमें क्लोरो फ्लोरो कार्बन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। भारत में रिटेल कारोबार जबरदस्त रफ्तार से बढ़ रहा है। जैसे यह कारोबार बढ़ेगा वैसे ही कोल्ड रिटेल चेन के लिए ऐसे फ्रिज की मांग भी बढ़ेगी।