हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने फ्रांस की विनिर्माता सफ्रान हेलीकॉप्टर इंजन्स की भागीदारी में अपने हलके हेलीकॉप्टरों के लिए ‘अरावली’ नाम से नए इंजन बनाने का समझौता किया है। सफल हेलीकॉप्टर इंजन्स प्राइवेट लिमिटेड (सफल) एचएएल और सफ्रान के बीच एक संयुक्त उपक्रम है। यह उपक्रम अरावली नाम के नई पीढ़ी के शक्तिशाली इंजन डिजाइन, विकसित, विनिर्माण, आपूर्ति करेगा और इन्हें बनाएगा।
ये इंजन एचएएल द्वारा डिजाइन और विकसित किए जा रहे मध्यम ऊंचाई, 13 टन वर्ग के हेलीकॉप्टरों की जरूरतों को पूरा करेंगे, जिनमें इंडियन मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) और जहाज आधारित मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर (डीबीएमआरएच) शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘अरावली नाम भारत की शक्तिशाली पर्वत श्रृंखला से लिया गया है जो महत्वपूर्ण इंजन प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की देश की आकांक्षाओं का प्रतीक है।’आईएमआरएच एक नया 13 टन क्षमता वाला मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर है, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एचएएल ने डिजाइन किया है।
एचएएल के अध्यक्ष सीबी अनंतकृष्णन ने कहा, ‘यह भागीदारी न केवल आईएमआरएच और डीबीएमआरएच प्लेटफार्मों की परिचालन क्षमताओं को सुनिश्चित करेगी, बल्कि महत्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों के स्वदेशी विकास के व्यापक लक्ष्य में भी योगदान देगी।’
सफ्रान हेलीकॉप्टर इंजन के मुख्य कार्याधिकारी सेड्रिक गौब ने कहा, ‘हम इस महत्वपूर्ण परियोजना पर एचएएल के साथ साझेदारी कर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं।’