हरीश भसीन को नहीं आई रास चीनी की मिठास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:44 PM IST

शेयर दलाल हरीश भसीन दिल्ली की शुगर कंपनी डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज (डीएसआईएल) के अधिग्रहण की कोशिश में 22 करोड़ रुपये फंसा चुके हैं।


उन्होंने पिछले साढ़े पांच महीनों के दौरान डीएसआईएल में अपनी हिस्सेदारी 12.87 प्रतिशत से बढ़ा कर 25.05 प्रतिशत करने के लिए यह राशि निवेश की है।  उन्होंने ओपन मार्केट खरीद के जरिये डीएसआईएल के शेयरों की खरीद की। लेकिन 22.88 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की उनकी खुली पेशकश को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी नहीं मिल पाई।


उनके ओपन ऑफर की सार्वजनिक घोषणा पिछले वर्ष 19 नवंबर को की गई थी और यह ऑफर 3 जनवरी को खुलना था। शुरू में इस ओपन ऑफर में 70 रुपये प्रति शेयर की पेशकश की गई थी लेकिन बाद में यह 120 रुपये पर पहुंच गई। हालांकि भसीन ने बाजार से कुछ खरीदारी 127 रुपये के हिसाब से भी की। सेबी ने बिजनेस स्टैंडर्ड की ओर से ओपन ऑफर के बारे में तकरीबन एक सप्ताह ई-मेल पर  भेजे गए एक सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।


एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 25 प्रतिशत से अधिक की है और मौका मिलने पर खुले बाजार से शेयरों की और अधिक खरीदारी जारी रखेंगे। हम अपने मर्चेंट बैंकरों के जरिये सेबी के साथ ओपन ऑफर मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं। कंपनी ओपन ऑफर को लेकर प्रतिबद्ध है और वह शेयरों की खरीदारी जारी रखेगी।’


इस बीच तिलक धर के नेतृत्व में डीएसआईएल के प्रवर्तकों ने वारंट इश्यू के जरिये कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 40.7 प्रतिशत की है। भसीन की एचबी स्टॉकहोल्डिंग्स ने पिछले वर्ष नवंबर में वारंट इश्यू के खिलाफ कंपनी लॉ बोर्ड में एक याचिका दायर की थी। एचबी ने इसमें दावा किया है कि वारंट इश्यू से शेयरधारकों के लाभ पर असर पड़ेगा। यह मामला बोर्ड के समक्ष अभी तक लंबित है और इसकी सुनवाई की अगली तारीख 22 जुलाई है।


डीसीएम के विभाजन के बाद 1990 में डीएसआईएल की स्थापना की गई। डीएसआईएल का मुख्य व्यवसाय चीनी है। इसका तकरीबन 50 प्रतिशत टर्नओवर चीनी से प्राप्त होता है। इसकी 11,000 टन की दैनिक पेराई क्षमता वाला संयंत्र उत्तर प्रदेश के दौराला (मेरठ) में है। यह फार्मास्युटिकल ग्रेड की चीनी भी तैयार करती है।


पिछले वर्ष 19 नवंबर को एचबी के ओपन ऑफर की घोषणा के बाद से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 59 प्रतिशत उछाल के साथ 115.70 रुपये पर पहुंच गया था।

First Published : May 6, 2008 | 11:59 PM IST