एचसीएल अब नहीं रहा तोशिबा का एक्सक्लुसिव पार्टनर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:21 PM IST

अपने 25 साल पुराने एक्सक्लुसिव गठजोड़ को एचसीएल इन्फोसिस्टम से तोड़ते हुए, जापानी कंप्यूटर निर्माता कंपनी तोशिबा पीसी ऐंड नेटवकर्क ने बताया कि अब वह भारत में अपने लैपटॉप के वितरण के लिए बहु-वितरण मॉडल की तलाश करेगी।


एचसीएल भारत में तोशिबा नोटबुक के लिए एक्सक्लुसिव वितरक थी। एचसीएल देशभर में तोशिबा के लिए बिक्री और सेवा केन्द्र बुनियादी ढांचा मुहैया कराने जैसे दोनों काम संभालती थी। एचसीएल-तोशिबा का गठजोड़ अधिकारिेक तौर पर 1980, एचसीएल की देहरादून में कॉपियर-विनिर्माण फैक्टरी के साथ तकनीकी भागीदारी के रूप में हुआ था। 1994 में एचसीएल तोशिबा कॉपियरों की बिक्री और सेवाओं के लिए एक्सक्लुसिव वितरक बन गई।


तोशिबा के प्रवक्ता का कहना है, ‘उद्योग के ट्रेंड और तोशिबा की दिशा को ध्यान में रखते हुए, हम भारत में बहु-वितरण मॉडल पर विचार कर रहे हैं, जिसमें एचसीएल भी शामिल है। एचसीएल भारत में हमारा  महत्वपूर्ण और पुराना साझेदार है और आगे भी बहु-वितरक मॉडल के तहत भारत में तोशिबा नोटबुक पीसी के लिए एक महत्वपूर्ण वितरक रहेगा।’


एचसीएल इन्फोसिस्टम, हालांकि, अभी भी कह रहा है कि इससे कंपनी की आय में कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है। हालिया स्थिति पर कहते हुए एचसीएल इन्फोसिस्टम लिमिटेड के सह उपाध्यक्ष-मार्केटिंग, जॉर्ज पॉल का कहना है, ‘तोशिबा के दूसरे वितरकों तक विस्तार से हमारे कारोबार पर कोई खास अंतर नहीं पड़ने वाला।


उनसे हमारी संचय आय में बहुत बड़ा भाग शामिल नहीं होता था। उनके साथ हमारा कोई एक्सक्लुसिव करार नहीं था। लैपटॉप में बढ़ती मांग के साथ, हम इस असर को अपनी बिक्री बढ़ाकर दूर कर देंगे। और हम तोशिबा के साथ आगे भी काम करते रहेंगे।’

First Published : April 8, 2008 | 12:23 AM IST