कंपनियां

HCL Tech Q1 Results: कंपनी का पहली तिमाही में 11 फीसदी घटा मुनाफा

पूरे साल की अगर बात करें तो सालाना आधार पर (YoY) HCL टेक का राजस्व ... फीसदी बढ़कर .... करोड़ रुपये हो गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 12, 2023 | 7:21 PM IST

भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 3,531 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (net profit) कमाया, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 11 प्रतिशत कम है।

HCL Tech ने सालाना आधार पर (YoY) शुद्ध लाभ (नेट प्रॉफिट) में 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने बीते वित्त वर्ष (2022-23) की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 3,983 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.85 फीसदी अधिक है।

HCL Tech का राजस्व वित्त वर्ष 24 में 1.2 फीसदी गिरकर 26,296 करोड़ रुपये हो गया जो मार्च तिमाही (Q4F23) में 26,606 रुपये था।

तिमाही के लिए समेकित राजस्व (Consolidated revenue ) में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 26,296 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1FY23 में यह 23,464 करोड़ रुपये था।

पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष-23 की चौथी तिमाही के राजस्व में सालाना आधार पर (YoY) HCL ने 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी थी और इसका रेवेन्यू 26,606 करोड़ रुपये पहुंच गया था।

First Published : July 12, 2023 | 6:37 PM IST