कंपनियां

एचडीएफसी एएमसी का लाभ 3 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- January 24, 2023 | 11:37 PM IST

एचडीएफसी एएमसी का लाभ दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 369.4 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का परिचालन राजस्व इस दौरान सालाना आधार पर 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 559.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा कि तिमाही में औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 4.4 लाख करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा, 31 दिसंबर, 2022 तक कंपनी के कुल मासिक औसत एयूएम में वैयक्तिक निवेशकों का योगदान 66 फीसदी रहा, जो उद्योग के लिए 58 फीसदी रहा है। दिसंबर में समाप्त नौ महीने की अवधि में कंपनी का लाभ 1,048 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

एसबीआई कार्ड्स के लाभ में 32 फीसदी का इजाफा

एसबीआई कार्ड्स का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 32 फीसदी की उछल गया, जिसे ब्याज आय में ठीक-ठाक बढ़ोतरी और एम्पेयरमेंट नुकसान व फंसे कर्ज में गिरावट से सहारा मिला।

कंपनी का कर पश्चात लाभ इस अवधि में 509 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 386 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2.73 फीसदी की गिरावट के साथ 746.20 रुपये पर बंद हुआ क्योंकि लाभ के मामले में वह बाजार के अनुमानों से पीछे रही।

कंपनी की ब्याज आय सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़त के साथ 1,609 करोड़ रुपये रही जबकि शुल्क व सेवा से आय 14.61 फीसदी के इजाफे के साथ 1,670 करोड़ रुपये। कंपनी की कुल आय इस अवधि में 3,656 करोड़ रुपये रही।

कंपनी का सकल एनपीए सालाना आधार पर 19 आधार अंक और क्रमिक आधार पर 8 आधार अंक घटकर दिसंबर तिमाही में 2.22 फीसदी रहा।

टीवीएस मोटर के लाभ में बढ़त

चेन्नई की दोपहिया कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में 28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 303.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 236.56 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का परिचालन राजस्व भी 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,066 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का परिचालन एबिटा 16 फीसदी बढ़कर 659 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 568 करोड़ रुपये रहा था। निदेशक मंडल ने 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।

पीएनबी हाउसिंग का लाभ 43 फीसदी बढ़ा

पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 43 फीसदी की उछाल के साथ 269 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्जिन और शुद्ध‍ ब्याज आय में सुधार के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध‍ लाभ 188 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : January 24, 2023 | 11:37 PM IST