HDFC Life Q3 FY25 Results: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 13.66% बढ़कर 414.94 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 364.94 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 10.08% बढ़कर 16,771.26 करोड़ रुपये रही।
हालांकि, कंपनी की निवेश आय में भारी गिरावट दर्ज की गई। Q3 FY25 में निवेश से शुद्ध आय 98.31% घटकर 192.09 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 11,369.81 करोड़ रुपये थी।
लाभ और टैक्स से पहले का प्रदर्शन
टैक्स से पहले मुनाफा 21.26% बढ़कर 444.82 करोड़ रुपये हो गया, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है।
पिछले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2024) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 14.55% बढ़कर 1,325.58 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान नेट प्रीमियम इनकम 10.56% बढ़कर 45,850.58 करोड़ रुपये रही। 31 दिसंबर 2024 तक प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) 18% बढ़कर 3,28,680 करोड़ रुपये हो गई। नई बिजनेस वैल्यू (VNB) में भी 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 2,586 करोड़ रुपये रही।
अन्य प्रमुख आंकड़े
सीईओ का बयान
कंपनी की एमडी और सीईओ, विभा पडालकर ने कहा, “हमने 9MFY25 में इंडिविजुअल वार्षिक प्रीमियम इक्विवेलेंट (WRP) के आधार पर 22% की स्वस्थ ग्रोथ दर्ज की है, जो उद्योग के 14% ग्रोथ से अधिक है। इस दौरान पॉलिसी की संख्या में 15% की ग्रोथ हुई, जो प्राइवेट सेक्टर के औसत 9% से बेहतर है। हमने रिटेल प्रोटेक्शन सेगमेंट में 28% की ग्रोथ देखी है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम बाजार की बदलती परिस्थितियों के अनुसार अपने वितरण नेटवर्क, टेक्नोलॉजी निवेश और कस्टमर-सेंट्रिक प्रोडक्ट इनोवेशन पर फोकस कर रहे हैं। यह हमारे हितधारकों के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू प्रदान करेगा।”
कंपनी के बारे में
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस भारत की लीडिंग जीवन बीमा कंपनियों में से एक है, जो व्यक्तिगत और समूह बीमा योजनाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है। इन प्रोडक्ट में प्रोटेक्शन, पेंशन, बचत, निवेश, एन्युइटी और स्वास्थ्य बीमा शामिल हैं।
बीएसई पर कंपनी का शेयर आज 0.99% गिरकर 594.25 रुपये पर बंद हुआ।