देश की सड़कों पर दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती है। इसके मद्देनजर दोपहिया वाहन विनिर्माताओं ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को मौजूदा 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने की मांग की है।
टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और स्टीलबर्ड हेलमेट के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा ‘हम पहले ही सरकार से अनुरोध कर चुके हैं कि जीवन रक्षक उपकरण होने से हेलमेट पर जीएसटी 12 प्रतिशत होना चाहिए, न कि 18 प्रतिशत। अगर जीएसटी कम किया जाता है, तो ग्राहक कम दाम पर अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट खरीद सकेंगे।’
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 42 प्रतिशत दुर्घटनाएं दोपहिया वाहनों से जुड़ी होती हैं और सड़क दुर्घटनाओं के कारण 41 प्रतिशत मौतें होती हैं। वर्ष 2022 में दुर्घटनाओं की कुल संख्या 1,51,997 थी, जिनमें से 63,115 दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन शामिल थे।
यह वर्ष 2021 में हुई दुर्घटनाओं की तुलना में 20 प्रतिशत का इजाफा है। इसी तरह वर्ष 2021 और 2022 के बीच दोपहिया दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2022 में कुल 61,038 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से 25,228 दोपहिया के कारण हुईं।