कंपनियां

स​ब्सिडी लौटाने के निर्देश पर Hero Electric का सवाल

Hero Electric की पेशकश पर भारी उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘हमने उनका मामला सुना है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 22, 2023 | 10:15 PM IST

स​ब्सिडी लौटाने के मुद्दे पर हीरो इले​​क्ट्रिक (Hero Electric) और सरकार के बीच विवाद गहरा गया है। भारी उद्योग विभाग के अ​धिकारियों के साथ बैठक के बाद कंपनी ने कहा कि सरकार जिस अव​धि के लिए 130 करोड़ रुपये की स​ब्सिडी लौटाने की बात कर रही है वह उस पर लागू नहीं होती है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अ​धिकारी के अनुसार, कंपनी एक छोटी अवधि के लिए 8 करोड़ रुपये लौटाने के लिए तैयार है, मगर इस पर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई है। हीरो इलेक्ट्रिक की पेशकश पर भारी उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘हमने उनका मामला सुना है। भारी छूट के बदले 8 करोड़ रुपये की उनकी पेशकश हमें स्वीकार्य नहीं है।’

सरकार ने फेम 2 योजना के तहत स्थानीयकरण संबंधी प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिए सात ई-वाहन कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इन कंपनियों को कुल 469 करोड़ रुपये की स​ब्सिडी लौटाने के लिए कहा गया है।

First Published : September 22, 2023 | 10:15 PM IST