हीरो होंडा ने भरा फर्राटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:44 PM IST

प्रमुख दोपहिया कंपनी हीरो होंडा मोटर्स ने 31 मार्च 2008 को समाप्त तिमाही में 53 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ कुल 298.70 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया।


आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 5.95 प्रतिशत बढोतरी के साथ 2,843.79 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने 2007-08 में 967.88 करोड़ रुपए का शुध्द लाभ तथा 10,517 करोड़ रुपए का कुल कारोबार किया था।


कंपनी के सीईओ पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा कि बढ़ती बाजार हिस्सेदारी के साथ कंपनी अपना मुनाफा भी बढ़ाने में सफल रही है। उनके मुताबिक, कंपनी ने साल के दौरान दक्षता में सुधार सहित कई पक्षों पर ध्यान दिया।


मुंजाल ने कहा कि टू-व्हीलर कंपनियां बढ़ती लागत की वजह से चिंतित हैं, लेकिन हमें आशा है कि वित्त वर्ष 2008-09 में भी अच्छा मुनाफा कमाएंगे। बढ़ती लगात और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से दोपहिया वाहनों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। वित्त वर्ष 2007-08 में करीब 72 लाख दोपहिया वाहनों का निर्माण हुआ।


चौथी तिमाही – 298.70करोड़ रु. का मुनाफा


2843.79करोड़ रु. का कारोबार


वित्त वर्ष – 2007-08
967.88 करोड़ रु. का लाभ
10517 करोड़ रु. काकारोबार

First Published : April 25, 2008 | 12:24 AM IST