टीवीएस बाइक में हाई पावर का इंजन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:00 AM IST

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स इस क्षेत्र के बड़े दावेदारों हीरो होंडा मोटर्स और बजाज को अपनी हाई पावर्ड मोटरसाइकिलों से टक्कर देने की तैयारी कर रही है।


उद्योग जगत के स्रोतों का कहना है कि टीवीएस ऐसी मोटरसाइकिलों का विकास कर रही है, जिनकी इंजन क्षमता 200 सीसी और उससे अधिक हो ताकि वह बजाज ऑटो की समान श्रेणी वाली पल्सर जिसमें 220 सीसी और 180 सीसी इंजन लगे हुए हैं उनके सामने बिक्री के मैदान में दमदार प्रदर्शन कर सके।

टीवीएस मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय बिक्री) एच सी गोएंडी ने कंपनी में चल रहे इस नए विकास की पुष्टि करते हुए कहा, ‘एक कंपनी रणनीति के तहत विभिन्न वर्गों के ग्राहकों को वैरायटी देने के लिए नए-नए मॉडलों का विकास करने के बारे में विचार कर रहे हैं। हम निश्चित तौर पर प्रीमियम बाइक वर्ग (180 सीसी+) में उतरने के बारे में भी सोच रहे हैं। हमने इस साल के अंत में कुछ मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है और इनमें से कुछ प्रीमियम वर्ग में भी हो सकते हैं।’

बजाज ऑटो के ऐवेंजर, पल्सर, हीरो होंडा के करिज्मा और रॉयल एन्फील्ड की बुलेट, थंडरबर्ड और मैक्सिमों मॉडलों की बिक्री पिछले एक साल में 30 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ी है और 125 सीसी से 250 सीसी दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले साल टीवीएस मोटर्स की बिक्री में पिछले साल 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। यह गिरावट मुख्य तौर पर एंट्री लेवल (100 सीसी) और एक्जिक्युटिव लेवल (125 सीसी) वर्ग की मोटरसाइकिलों में देखी गई थी, जबकि स्कूटर वर्ग की बिक्री समान स्तर पर रही। कंपनी के अपाचे मॉडल की मांग में जबकि तेजी देखी गई।

8 महीने पहले गठजोड़ खत्म होने तक टीवीएस मोटर्स इटली की दोपहिया वाहन कंपनी इंजन्स इंजीनियरिंग के साथ एक हाई पावर्ड बाइक की शृंखला पर काम कर रही थी। इसने कंपनी के लिए दो प्रीमियम मॉडलों का उत्पादन भी किया था। इंजन्स इंजीनियरिंग डुकाटी और यामहा जैसे कंपनियों की मदद हाई-एंड बाइक बनाने में करती है और इस कंपनी को हाल ही में महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा ने खरीद लिया है।

गोएंडी ने इतालवी कंपनी की ओर से बनाए गए मॉडलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इसी दौरान कंपनी अपना एक अपग्रेड मॉडल अपाचे (160 सीसी) लोगों के लिए पेश करने वाला। कंपनी इस महीने अपाचे का फ्यूल इंजेक्शन मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद कंपनी दिसंबर में एक और वैरियंट लॉन्च कर सकती है।

मुंबई के एक ऑटो विश्लेषक का कहना है, ‘टीवीएस प्रीमियम वर्ग में मॉडल उतारने की योजना बना रही है, जिसका कारण इनकी मांग और इनमें मिलने वाला बढ़िया मुनाफा है। कंपनी ने पिछले वर्ष कुछ खास न होने की वजह से बिक्री में गिरावट का मुंह देखा था।’

First Published : June 11, 2008 | 12:05 AM IST