हिमालयन दोबारा लॉन्च

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:05 PM IST

टाटा समूह की कंपनी माउंट एवरेस्ट मिनरल वाटर लिमिटेड (एमईएमडब्ल्यू) ने अपने मिनरल वॉटर ब्रांड हिमालयन की रीलॉन्च की घोष्णा की।


कंपनी के इस ब्रांड को नया रंग-रूप देने का काम रीडिफफ्यूजन डीवाई ऐंड आर ने किया है। एमईएमडब्ल्यू के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कहना है, ‘यह लॉन्च अगली पीढ़ी के सेहतमंद बेवरेजेस की हमारी नजर को हकीकत में तब्दील करने का हमारा पहला कदम होगा, जिसकी शुरुआत हमने प्राकृतिक मिनरल वॉटर के साथ की है। भविष्य में हम अपने व्यावहारिक और पौष्टिक उत्पादों के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे।’


हिमालयन में धरती से 130 मीटर नीचे एक जल स्रोत से पानी का इस्तेमाल किया जाता है। ब्रांड ने बड़े होटलों जैसे कि ताज, ओबरॉय, मैरियट, इंटर कॉन्टिनेंटल और एयलाइन, जेट एयरवेज के साथ गठजोड़ भी किया है। कंपनी का कहना है ग्राहकों की सेहत की तरफ बढ़ते रुझान के चलते अभी प्राकृति मिनरल वॉटर के नए बाजार में वृध्दि देखी जाएगी।

First Published : May 9, 2008 | 12:16 AM IST