कंपनियां

Hindalco Q3 Results: कंपनी का तीसरी तिमाही का मुनाफा 63 फीसदी घटा

Published by
भाषा
Last Updated- February 09, 2023 | 4:40 PM IST

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 62.9 फीसदी घटकर 1,362 करोड़ रुपये पर आ गया। लागत में बढ़ोतरी तथा मुद्रास्फीति के प्रभाव की वजह से कंपनी के मुनाफे में कमी आई है।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। हिंडाल्को ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही 3,675 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, इस दौरान कंपनी परिचालन आय 50,272 करोड़ रुपये से बढ़कर 53,151 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : February 9, 2023 | 4:40 PM IST