कंपनियां

हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस की नजर डॉलर बॉन्ड पर

हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस की डॉलर बॉन्ड जारी करने की योजना, वित्त वर्ष के अंत तक 30-50 करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- November 29, 2024 | 10:31 PM IST

हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस की नजर इस वित्त वर्ष के अंत में डॉलर बॉन्ड जारी करके 30 से 50 करोड़ डॉलर जुटाने पर है। हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी सचिन पिल्लई ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी की योजना तीन से पांच साल की अवधि वाले डॉलर बॉन्ड से धन जुटाने की है। कंपनी पहली बार डॉलर बॉन्ड जारी करेगी।

पिल्लई ने बताया, ‘हमारी योजना विदेश में जारी किए जाने वाले इन बॉन्ड से 30 से 50 करोड़ डॉलर जुटाने की है। हम पहली बार विदेश में बॉन्ड जारी करेंगे। इसकी अवधि तीन से पांच वर्ष होगी। हमने अभी तक प्रबंधकों की नियुक्ति नहीं की है लेकिन हम कुछ लोगों के संपर्क में हैं। हमें अभी इस इश्यू के लिए रेटिंग भी नहीं मिली है लेकिन हमें घरेलू स्तर पर एए+ रेटिंग मिली हुई है।’

हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस की प्रवर्तक अशोक लीलैंड है। यह हिंदुजा समूह का हिस्सा है। यह भारत में वाहनों को ऋण मुहैया कराने की नामचीन गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है।

First Published : November 29, 2024 | 10:31 PM IST