हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस की नजर इस वित्त वर्ष के अंत में डॉलर बॉन्ड जारी करके 30 से 50 करोड़ डॉलर जुटाने पर है। हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी सचिन पिल्लई ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी की योजना तीन से पांच साल की अवधि वाले डॉलर बॉन्ड से धन जुटाने की है। कंपनी पहली बार डॉलर बॉन्ड जारी करेगी।
पिल्लई ने बताया, ‘हमारी योजना विदेश में जारी किए जाने वाले इन बॉन्ड से 30 से 50 करोड़ डॉलर जुटाने की है। हम पहली बार विदेश में बॉन्ड जारी करेंगे। इसकी अवधि तीन से पांच वर्ष होगी। हमने अभी तक प्रबंधकों की नियुक्ति नहीं की है लेकिन हम कुछ लोगों के संपर्क में हैं। हमें अभी इस इश्यू के लिए रेटिंग भी नहीं मिली है लेकिन हमें घरेलू स्तर पर एए+ रेटिंग मिली हुई है।’
हिंदुजा लीलैंड फाइनैंस की प्रवर्तक अशोक लीलैंड है। यह हिंदुजा समूह का हिस्सा है। यह भारत में वाहनों को ऋण मुहैया कराने की नामचीन गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है।