हिंदुस्तान कॉपर ने 2021-22 के लिए सरकार को 74.20 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:09 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान कॉपर ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार को 74.20 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। खान मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हिंदुस्तान कॉपर ने सरकार को 2021-22 के लिए निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के दिशानिर्देशों के अनुरूप शुद्ध लाभ के 30.01 प्रतिशत के रूप में 74.20 करोड़ रुपये का लाभांश सौंपा है।’’ इसके अलावा सभी शेयरधारकों को कुल 112.17 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया गया है। इस बार का प्रति शेयर लाभांश कंपनी का अबतक का सबसे अधिक लाभांश था। 
हिंदुस्तान कॉपर ने बीते वित्त वर्ष में अपना सबसे अधिक 1,812 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस दौरान कंपनी का कर पूर्व लाभ 381.76 करोड़ रुपये रहा। कंपनी वर्तमान में सालाना 1.22 लाख टन अयस्क उत्पादन क्षमता प्राप्त करने के लिए अपनी खदान विस्तार योजना को लागू कर रही है। 

First Published : October 26, 2022 | 7:25 PM IST