हिंदुस्तान मोटर्स लगाएगी बैटरी चार्जिंग इकाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:42 AM IST

सी के बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड (एचएमएल) की अपनी प्रस्तावित इलेक्ट्रिक कार के लिए अलग से बैटरी चार्जिंग इकाई बनाने की योजना है।


हिंदुस्तान मोटर्स और मित्सुबिशी मोटर्स का साझा उपक्रम अगले दो से तीन वर्षों में छोटी इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश कर सकता है। इस वाहन में पीछे की तरह इंजन होगा जिसकी क्षमता एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर होने की उम्मीद है।

एक रिपोर्ट के अनुसार पर्यावरण अनुकूल इस प्रीमियम छोटी कार को जापान में हाल ही में बेस्ट टेक कार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एचएमएल की प्रस्तावित ई-कार परियोजना पर जानकारी देते हुए हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई कार संयंत्र के कार्यकारी वाइस-प्रेजिडेंट वाई वी एस विजय कुमार ने बताया, ‘कंपनी की योजना देश में अगले दो या तीन वर्षों में एक छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करना है। बैटरी से चलने वाली इस कार की क्षमता एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर  तक की होगी।’

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि यह कार बैटरी से चलेगी, इसलिए बैटरी चार्जिंग में लगने वाले समय को कम करना जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने एक अलग से बैटरी चार्जिंग इकाई को बनाने की योजना बनाई है जो 15 से 20 मिनट में ही बैटरी को चार्ज कर दे।’ हिंदुस्तान मोटर्स के पास यात्री कारों, ट्रकों और मल्टीयुटिलिटी व्हीकल के उत्पादन के लिए तीन संयंत्र हैं। यह तीनों संयंत्र चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में हैं।

अपनी कारों, मल्टीयुटिलिटी व्हीकल और आरटीवी के अलावा, हिंदुस्तान मोटर्स मिडसाइज प्रीमियम सेगमेंट की कारें (मित्सुबिशी लांसर, लांसर सिलेक्ट और लांस केडिया) भी बनाती है और इसके अलावा कंपनी ने स्पोट्र्स युटिलिटी व्हीकल (मित्सुबिशी पैजेरो) को भी जापान की कंपनी मित्सुबिशी के साथ मिलकर भारतीय बाजारों में उतारा है।

First Published : June 19, 2008 | 11:05 PM IST