कंपनियां

हीरानंदानी समूह ने पुणे में रखा कदम, 7,000 करोड़ रुपये की संयुक्त विकास परियोजना का ऐलान

हिंजेवाड़ी में कृषला डेवलपर्स के साथ 105 एकड़ में टाउनशिप विकसित करेगा हीरानंदानी, पहले चरण में 500 करोड़ रुपये का निवेश

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 20, 2025 | 10:55 PM IST

रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रमुख हीरानंदानी समूह ने आज पुणे के बाजार में प्रवेश करने का ऐलान किया है। 7,000 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व अर्जित करने वाले संयुक्त विकास परियोजना के जरिये कंपनी पुणे में कारोबार शुरू करने जा रही है। 105 एकड़ के भूखंड के लिए कुल निवेश का मूल्य 2,000 करोड़ रुपये है।

कंपनी कृषला डेवलपर्स के साथ मिलकर पुणे के उत्तरी हिंजेवाडी में 105 एकड़ भूमि पर टाउनशिप तैयार करेगी और राजस्व आधा-आधा बांटेगी। परियोजना को एकीकृत टाउनशिप नीति के जरिये पूरा किया जाएगा, जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक और खुदरा विनिर्माण शामिल है।

सौदे के हिस्से के तौर पर पहले चरण में करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा सकता है और कारोबार करीब 2,100 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है।

First Published : February 20, 2025 | 10:55 PM IST