कंपनियां

Hyundai की जुलाई में थोक बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 64,513 इकाई

Hyundai मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा, घरेलू आपूर्ति पिछले महीने तीन प्रतिशत घटकर 49,013 इकाई रह गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 01, 2024 | 2:27 PM IST

मोटर वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की जुलाई महीने में थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 64,513 इकाई रह गयी। वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2023 में कुल 66,701 इकाइयां बेची थीं।

हुंदै मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा, घरेलू आपूर्ति पिछले महीने तीन प्रतिशत घटकर 49,013 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 50,701 इकाई थी।

निर्यात में भी जुलाई में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 15,500 इकाई रहा।

First Published : August 1, 2024 | 2:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)