आईटी सॉल्युशन मुहैया कराने वाली कंपनी आई-फ्लेक्स सॉल्युशंस लिमिटेड ने मध्य-पूर्व और मिस्र में अपने कारोबार विस्तार के लिए विप्रो लिमिटेड के साथ करार किया है।
कंपनी ने इन देशों के बाजारों में आई-फ्लेक्स के उत्पादों के विपणन और क्रियान्वयन के लिए यह गठजोड़ किया है।इसके उत्पादों में फ्लेक्सक्यूब, आई-फ्लेक्स सॉल्युशन का प्रमुख बैंकिंग प्रोडक्ट सुइट आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (एमईएनए) में उद्यमों की ओर से तेजी से बढ़ रही मांग के कारण सॉफ्टवेयर सॉल्युशन बाजार तेजी से उभर रहा है।
आईडीसी के एक अध्ययन के शुरुआती निष्कर्षों के मुताबिक 2007 में सॉफ्टवेयर सॉल्युशन बाजार 1560 करोड़ रुपये का था जिसके 2008 में 2000 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई गई है।आई-फ्लेक्स मध्य-पूर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रही है और विप्रो के साथ गठजोड़ से तेज गति से बढ़ रहे बाजार और सिस्टम्स इंटीग्रेशन (एसआई) क्षमता मुहैया कराने के लिए इसकी रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
आई-फ्लेक्स ने मिस्र में विप्रो के प्र्रस्तावित वैश्विक विकास केंद्र से भी लाभान्वित होने की योजना बनाई है। आई-फ्लेक्स ने क्षेत्र में इस विकास केंद्र के लिए परामर्शदाताओं की सेवा मुहैया कराने की योजना बनाई है। आई-फ्लेक्स सॉल्युशंस के उपाध्यक्ष (यूरोप और मध्य-पूर्व सेल्स) मुस्तफा मूनिम ने कहा, ‘यह साझेदारी मध्य-पूर्व में कारोबार को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगी। विप्रो की सिस्टम इंटीग्रेशन क्षमताओं के साथ आई-फ्लेक्स अपने ग्राहकों के लिए और अधिक बेहतर सेवाएं दे सकेगी।’
विप्रो इन्फोटेक के बिजनेस सॉल्युशंस के मुख्य अधिकारी और इंटरनेशनल जियोग्रेफीज के प्रमुख रजत माथुर ने कहा, ‘मध्य पूर्व हमारे लिए एक प्रमुख क्षेत्र है। हम बैंकिंग सेक्टर में मजबूत स्थिति में हैं और यह गठजोड़ मध्य पूर्व के बाजार में आईटी सेवाओं के हमारे पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने में सक्षम होगा।’