हुंडई की लोकप्रिय कार आई10 को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सराहा गया है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि7 महीनों के भीतर ही कंपनी आई10 की 1,06,794 कारों का निर्यात ऑर्डर ले चुकी है।
चेन्नई में अपनी संयंत्र में बनाने वाली इस कार को कंपनी ने सबसे पहले दिसंबर 2007 में दुनिया के सामने पेश किया था। इससे पहले तक यह कार भारतीय सड़कों की शान बन चुकी थी। कंपनी 98 देशों को यह कार निर्यात करती है।