आईसीआई लाएगी नए उत्पाद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:43 PM IST

आईसीआई पेंट्स बिक्री में जबरदस्त इजाफा करने के लिए अपने डिजाइन स्टूडियो और नए उत्पादों में से हर साल लगभग पांच उत्पाद लॉन्च करेगी।


कंपनी की इस योजना के अनुसार इन नए पेंट्स की कीमत उसकी मौजूदा शृंखला से लगभग 10 प्रतिशत अधिक होगी, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि उपभोक्ता इन खास तरह के उत्पादों और सेवाओं के लिए अधिक कीमत चुकाने में हिच-किचाएंगे नहीं, जब तक उन्हें उनके पैसे के लिए सही सेवाएं मिल रही हैं।

आईसीआई पेंट्स के प्रबंध निदेशक राजीव जैन का कहना है, ‘मुकाबले के दौर में साल-दर-साल वृध्दि के लिए हम सिर्फ नए तरह के उत्पादों पर ही निर्भर रह सकते हैं, क्योंकि उपभोक्ता इन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि नए उत्पाद हमारी बिक्री की सबसे बड़ी वजह होंगे।’

First Published : July 21, 2008 | 10:58 PM IST