आइडिया लगाएगी 1600 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:01 PM IST

जीएसएम सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया अपनी दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के लिए 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।


कंपनी को हाल ही में चार सर्किलों के लिए स्पैक्ट्रम आवंटित किया गया है। इस निवेश के बाद दूरसंचार सेवाओं के लिए कंपनी का निवेश कुल मिलाकर 72 अरब रुपये हो गया है। इससे पहले कंपनी 56 अरब रुपये का निवेश कर चुकी है।


आइडिया सैल्यूलर के प्रबंध निदेशक संजीव आगा ने कहा, ‘कंपनी मुंबई, बिहार, तमिलनाडु और उड़ीसा में जीएसएम सेवाएं प्रदान करने के लिए 1600 करोड रुपये का निवेश करने के साथ ही इस साल निवेश की गई कुल राशि 72 अरब रुपये हो जाएगी।’


कंपनी ने यह फैसला तमिलनाडु और उड़ीसा में 4.4 मेगा हर्ट्ज के स्पैक्ट्रम के आवंटन के बाद किया है। कंपनी को मुंबई और बिहार में भी परिचालन शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। आइडिया के देश भर में कुल 23 सर्किल हैं। इसमें से 11 सर्किलों में कंपनी के परिचालन कार्य चल रहे है। आइडिया को अभी चार सर्किलों के लिए ही स्पैक्ट्रम आवंटित किए गए हैं।


आइडिया ने 9 सर्किलों में दूरसंचार सेवा प्रदान करने के लिए आवेदन किया था और कंपनी को यूनीवर्सल सर्विस एक्सेस लाइसेंस (यूएएसएल) भी मिल गया है।आगा ने कहा, ‘हम स्पैक्ट्रम आवंटन के 6-8 महीनों के भीतर ही सेवाएं देना शुरू कर देंगे।’ आइडिया सेल्यूलर जुलाई-सितंबर के तिमाही में मुंबई और बिहार में तथा अक्तूबर-दिसंबर के तिमाही में तमिलनाडु और उड़ीसा के सर्किल में सेवाएं प्रदान करना शुरू कर देगी।


आइडिया को दूरसंचार विभाग से हाल ही में इन चारों सर्किलों के लिए स्पैक्ट्रम आवंटन किया गया है। हालांकि कंपनी इस क्षेत्र में किसी और के साथ कोई भागीदारी नहीं करेगी। कंपनी इस क्षेत्र में अकेले ही सेवाएं देगी।


आगा ने बताया कि कंपनी इस निवेश के लिए आंतरिक संसाधनों के जरिये ही राशि जुटाएगी। कंपनी का यह फैसला उस वक्त आया है जब बाकी सभी कंपनियां इस क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने के लिए किसी ना किसी के साथ उपक्रम बना रही हैं।

First Published : May 3, 2008 | 12:44 AM IST