तेल निकला, तो मॉल से माल बनाएंगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:00 PM IST

डीजल-पेट्रोल के रिटेल कारोबार में हो रहे घाटे को देखते हुए भारत की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी फ्यूल रिटेल आउटलेट को बंद कर प्रॉपर्टी कारोबार  की तैयारी कर रहे हैं।


इसके तहत कंपनी करीब 5000 करोड़ रुपये की लागत से देश के प्रमुख शहरों में 700-800 मॉल-मल्टीप्लेक्स निर्माण की योजना बना रही है। इसके लिए सूत्रों का कहना है कि कंपनी विभिन्न शहरों में मौजूद अपने फ्यूल डीलरों से भी संपर्क साध रही है। कंपनी उन्हें बेहतर ऑफर मुहैया कराने की बात कह रही है, ताकि आउटलेट स्थल को हासिल किया जा सके।


उल्लेखनीय है कि बिक्री में आई गिरावट और तकरीबन 800 करोड़ रुपये का नुकसान होने के बाद कंपनी ने अपने 1,432 पेट्रोल पंपों को पिछले दिनों बंद कर दिया। कंपनी सूत्रों के मुताबिक, इनमें से तकरीबन 500 प्रॉपर्टी मुकेश अंबानी ग्रुप की है, जबकि शेष आउटलेट्स की जमीन डीलरों का है। रिटेल कारोबार बंद करने से डीलरों को भी नुकसान हो रहा है। यही वजह है कि कंपनी की ओर से उन्हें खास ऑफर दिया जा रहा है कि अपनी जमीन को कंपनी के हाथों बेच दें।


रणनीति के बारे में कंपनी के प्रवक्ता ने कुछ खास तो नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि रिटेल आउटलेट में हो रहे घाटे की वजह से इसे बंद करना जरूरी हो गया है। माना जा रहा है कि कंपनी की ओर से डीलरों को जमीन और पेट्रोल पंप के लिए 2 से 4 करोड़ रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा, उस जगह पर मॉल और मल्टीप्लेक्स के निर्माण पर 4 से 6 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।


इन-हाउस कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीयल इन्फ्रास्ट्रक्चर इसमें डेवलपर की भूमिका अदा कर सकती है। नए बनने वाले मॉल में रिलायंस रिटेल के रिलायंस फ्रेश, रिलायंस फुटप्रिंट, रिलायंस टाइम आउट, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस ज्वेल ब्रांड के आउटलेट खोले जा सकते हैं। मल्टीप्लेक्स के लिए कंपनी एडलैब्स फिल्म्स के संस्थापक मनमोहन शेट्टी, यशराज फिल्म्स और कुछ विदेशी मीडिया घरानों से हाथ मिला सकती है।

First Published : May 12, 2008 | 1:03 AM IST