मोबाइल फोन पर ऐड जिंगल सुनोगे तो रुपये मिलेंगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:19 PM IST

मोबाइल फोन पर विज्ञापन सुविधा देने वाली कंपनी एयर वॉयस इंन्फोकॉम इंडिया ने भारती एयरटेल के साथ समझौता किया है।


इस समझौते के तहत एयर वॉयस ग्राहकों को एड जिंगल सुनने के लिए भुगतान भी करेगी। हालांकि अभी तक इस भुगतान राशि का निर्धारण नहीं हो पाया है। शुरुआत में कंपनी यह सेवा सिर्फ तमिलनाडु सर्किल में ही मुहैया कराएगी। भारत में विज्ञापन सुनने के लिए भुगतान करने की योजना पहली बार शुरू होने जा रही है।


एयरवॉयस इन्फोकॉम इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर अयप्पन ने बताया कि इससे मोबाइल कंपनियों को भी फायदा होगा। क्योंकि इससे दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के मिनट ऑफ यूसेज बढ़ेंगे। इससे उन्हें ग्राहकों द्वारा खर्च किए जाने वाली राशि का ज्यादा हिस्सा मिलेगा।


वर्ष 2007 में मोबाइल विज्ञापनों का बाजार 25 करोड़ रुपये का था और यह 250 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इससे मोबाइल फोन सबसे बेहतर विज्ञापन औजार के रूप में विकसित हुआ है।

First Published : April 12, 2008 | 12:41 AM IST