कंपनियां

IIFL Securities का दिसंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट 25 प्रतिशत घटा

Published by
भाषा
Last Updated- January 24, 2023 | 4:02 PM IST

आईआईएफएल सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 25 प्रतिशत गिरकर 64.2 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय भी छह प्रतिशत घटकर 347 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 368 करोड़ रुपये रही थी।

इसके अलावा आईआईएफएल के निदेशक मंडल ने इस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा भी की है।

कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड तिथि तीन फरवरी तय की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक आर वेंकटरमन ने कहा, ‘‘बीती तिमाही के दौरान हमारे निदेशक मंडल ने ऑनलाइनखुदरा व्यापार कारोबार को 5पैसा कैपिटल लि. को स्थानांतरित करने की मंजूरी दे दी। इसके लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।’’ पिछले महीने तक प्रबंधन के तहत कंपनी की संपत्ति 1.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही।

First Published : January 24, 2023 | 4:02 PM IST