आईएलऐंडएफएस ने शिपयार्ड और बंदरगाह का प्रस्ताव रखा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:02 AM IST

इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएलऐंडएफएस) ने उड़ीसा के बालासोर जिले में एक बंदरगाह और पोत कारखाना स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है।


कंपनी ने बालासोर के इंचुरी इलाके में यह बंदरगाह एवं पोत कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। मुख्य कार्यकारी मनु त्रिवेदी की अगुवाई में आईएलऐंडएफएस प्रतिनिधियों की एक टीम ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सार्वजनिक-निजी- भागीदारी (पीपीपी)आधार पर ये परियोजनाएं विकसित करने का प्रस्ताव सौंपा।

कंपनी महाराष्ट्र (दो परियोजनाएं), गुजरात (दो परियोजनाएं) और तमिलनाडु (एक परियोजना) जैसे राज्यों में पीपीपी आधार पर पहले ही कई परियोजनाएं पूरी कर चुकी है। प्रस्ताव में कंपनी ने तर्क दिया है कि उड़ीसा औद्योगीकरण की राह पर है और सरकार को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 400 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं।

यदि राज्य में इन उद्योगों को अंतिम रूप दिया जाता है तो मौजूदा बंदरगाह 10 वर्ष बाद यातायात जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। इसे ध्यान में रखकर राज्य में और अधिक बंदरगाहों को विकसित किए जाने की जरूरत है। कंपनी का कहना है कि वह समझौते पर हस्ताक्षर के बाद 3 वर्षों के अंदर बंदरगाह शुरू कर सकती है।

अधिकारियों के मुताबिक प्रस्ताव अभी शुरुआती चरण में है और कंपनी ने निवेश या बंदरगाह की प्रस्तावित क्षमता के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है। उधर मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर कंपनी से वाणिज्य एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने को कहा है।

First Published : May 17, 2008 | 1:22 AM IST