कंपनियां

सर्दियों में आसमान में उड़ानें बढ़ेंगी, भारतीय एयरलाइंस चलाएंगी 25,007 फ्लाइट्स

शीतकालीन सत्र में संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या इनसे तीन प्रतिशत अधिक हैं। शीतकालीन सत्र 2023 की तुलना में उड़ानों की संख्या में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 17, 2024 | 12:07 PM IST

भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्टूबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में 124 हवाई अड्डों से हर सप्ताह 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी। विमानन नियामक डीजीसीए ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, ग्रीष्मकालीन सत्र में 125 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 24,275 उड़ाने संचालि की गई थीं।

शीतकालीन सत्र में संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या इनसे तीन प्रतिशत अधिक हैं। शीतकालीन सत्र 2023 की तुलना में उड़ानों की संख्या में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

शीतकालीन सत्र 27 अक्टूबर 2024 से 29 मार्च 2025 तक है। डीजीसीए ने बृहस्पतिवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ इन 124 हवाई अड्डों में से पुदुच्चेरी हवाई अड्डे को अनुसूचित विमानन कंपनियों द्वारा प्रस्तावित किया गया, जबकि पाक्योंग तथा तेजपुर हवाई अड्डे को शीतकालीन अनुसूची 2024 से निकाल दिया गया है।’’

शीतकालीन सत्र में 124 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 25,007 उड़ाने रवाना होंगी।

First Published : October 17, 2024 | 12:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)