कंपनियां

IndiGo का परिचालन रविवार को सामान्य हुआ

एयरलाइन प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अब परिचालन सामान्य है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 06, 2024 | 4:45 PM IST

एयरलाइन कंपनी इंडिगो का परिचालन रविवार को सामान्य हो गया। एक दिन पहले शनिवार को एयरलाइन में प्रणालीगत गड़बड़ी के कारण हवाई अड्डों पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा था।

एयरलाइन प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अब परिचालन सामान्य है। शनिवार को कई घंटों तक व्यवधान चला और देर रात तक परिचालन सामान्य हो सका।

इंडिगो ने शनिवार रात 11.11 बजे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “हमारी प्रणालियां सामान्य हो गई हैं और सुचारू रूप से चल रही हैं।”

उसने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया। शनिवार को विमान सेवा बाधित होने से इंडिगो यात्रियों के लिए हवाई अड्डा सेवाएं प्रभावित हुईं और कुछ उड़ानों में देरी हुई।

First Published : October 6, 2024 | 4:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)