कंपनियां

IndiGo Q3 Results: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन का मुनाफा 18% घटा, कंपनी ने कमाए 22,992 करोड़ रुपये

IndiGo Q3 Results: दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत घटकर 2,450.1 करोड़ रुपये रहा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 24, 2025 | 8:11 PM IST

IndiGo Q3 Results: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए शुक्रवार को नतीजों का ऐलान किया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत घटकर 2,450.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इंडिगो को 2,986.3 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में विमानन कंपनी की कुल आय बढ़कर 14.6 प्रतिशत बढ़कर 22,992.8 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 20,062.3 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही के दौरान एयरलाइन की क्षमता और यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

First Published : January 24, 2025 | 8:02 PM IST