कंपनियां

इंडोस्टार और जेएम फाइनैंशियल होम लोन्स की नजर विलय पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 24, 2023 | 11:37 PM IST

जेएम फाइनैंशियल होम लोन्स (JM Financial Home Loans) और इंडोस्टार कैपिटल फाइनैंस (Indostar Capital Finance) ने सोमवार को कहा कि दोनों कंपनियां संभावित विलय और जेएम फाइनैंशियल के खुदरा मॉर्गेज पोर्टफोलियो व इंडो स्टार होम फाइनैंस के होम फाइनैंस कारोबार की सूचीबद्ध‍ता पर बातचीत कर रही हैं।

जेएम फाइनैंशियल ने एक बयान में कहा, यह बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और इसकी प्रकृति गैर-बाध्यकारी है। जेएम फाइनैंशियल व इंडोस्टार के बीच किसी तरह का लेनदेन संतोषजनक ड्यू डिलिजेंस, वाणिज्यिक शर्तों पर बातचीत, करारों का निर्णायक क्रियान्वयन और सभी नियामकीय व अन्य मंजूरी पर निर्भर करेगा।

Also Read: कार्बन न्यूट्रल बनेगी Tata Steel ! 40 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में

जेएम फाइनैंशियल होम लोन का ध्यान अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस और संपत्ति के बदले छोटे आकार के कर्ज पर है। दिसंबर 2022 में जेएम होम की लोनबुक 1,181 करोड़ रुपये की थी और कुल एयूएम 1,272 करोड़ रुपये की।

First Published : April 24, 2023 | 11:37 PM IST