तेजी से बढ़ते हुई भारतीय और अन्य एशियाई अपैरल बाजार पर नजरें जमाते हुए, बेंगलुरु की टैक्सटाइल निर्माता कंपनी इंडसफिला ने इस बाजार में उतरने के लिए रिटेल योजना तैयार की है।
प्रमुख अपैरल ब्रांडों जैसे कि नॉटिकास, ली और वैंगलर के लिए प्राथमिक सप्लायर यह कंपनी एक साल में देशभर में 30 से 40 रिटेल आउटलेट के साथ मैदान में उतरेगी। कंपनी के वाइस चेयरमैन और निदेशक नितिन मंढाना का कहना है, कंपनी का पहला स्टोर इस साल सितम्बर में बेंगलुरु में खोला जाएगा।
बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में मंढाना ने कहा कंपनी 2 से 5 वर्षों में भारत और अन्य एशियाई देशों में लगभग 500 स्टोर खोलेगी। उन्होंने आगे के लिए प्रस्तावित निवेश राशि का खुलासा किए बिना बताया, ‘हमारी योजना 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ शुरुआत करने की है।’ कंपनी पहले ही दो फ्रैंचाइजी के साथ गठजोड़ कर चुकी है और बेंगलुरु में स्टोर के लिए जगह भी तलाश चुकी है।
कंपनी के इस आउटलेट में उत्पाद शृंखला में अपैरल, जूते, पुरुषों और महिलाओं के लिए साज-सज्जा का सामान आदि शामिल होगा। नितिन का कहना है, ‘मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए अच्छे और किफायती दामों में उत्पाद बेचना है।’
उनका कहना है कि इंडसफिला अपने ब्रांड के तले ही उत्पाद बेचेगी और स्टोर में बेचे जाने वाले लगभग 80 प्रतिशत उत्पाद कंपनी के खुद के बने हुए उत्पाद होंगे। कंपनी आंध्र प्रदेश के हिन्दुपुर में एक संयंत्र लगाने वाली है।