उद्योग

हवाई अड्डा उद्योग को चालू वित्त वर्ष में 1.3 अरब डॉलर के कर-पूर्व लाभ का अनुमान

सीएपीए इंडिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या बढ़कर 40.49 करोड़ होने का अनुमान है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 07, 2024 | 2:07 PM IST

देश के हवाई अड्डा उद्योग को चालू वित्त वर्ष में 1.3 अरब डॉलर का कर-पूर्व लाभ का अनुमान है। विमानन सलाहकार फर्म सीएपीए इंडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने विमानन शिखर सम्मेलन में अनुमान जताते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्रति यात्री लाभ 256.1 रुपये (3.1 डॉलर) होने का अनुमान है।

सीएपीए इंडिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या बढ़कर 40.49 करोड़ होने का अनुमान है। कुल में से 81.1 प्रतिशत घरेलू और 18.9 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय यात्री होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की लाभप्रदता पिछले वित्त वर्ष (2023-24) और चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मजबूत रहने की संभावना है। सीएपीए इंडिया ने कहा, “भारत के हवाई अड्डा परिचालकों की आमदनी चालू वित्त वर्ष में 359.8 अरब रुपये (4.3 अरब डॉलर) रहने का अनुमान है, जो बीते वित्त वर्ष से 14.8 प्रतिशत अधिक है।”

First Published : June 7, 2024 | 2:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)