Representative Image
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दो और उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (एफटीओ) को मंजूरी दे दी है। इससे देश में एफटीओ की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई।
नियामक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गुजरात के भावनगर में ड्यून्स एविएशन अकादमी और मध्य प्रदेश के खजुराहो में भारतीय फ्लाइंग अकादमी को मंजूरी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि इन मंजूरी के साथ ही देश में एफटीओ की संख्या बढ़कर 36 हो गई। इससे भारत में अधिक पायलट प्रशिक्षित करने की क्षमता बढ़ रही है। वहीं डीजीसीए ने 2023 में 1,622 वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) जारी किए, जो 2022 की तुलना में 39 प्रतिशत की वृद्धि है।
भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागरिक विमानन बाजारों में से एक है। एअर इंडिया और इंडिगो सहित घरेलू वाहक बढ़ती हवाई यातायात मांग को पूरा करने के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए अधिक विमान जोड़ रहे हैं।