उद्योग

DVC की ₹1,500 करोड़ की परियोजना: झारखंड-बंगाल में बिजली आपूर्ति होगी हाईटेक, नई तकनीक से बदलेगा नेटवर्क

DVC ने कहा कि पूरा वितरण नेटवर्क, दो नियंत्रण केंद्रों से कंट्रोल किया जाएगा, जो पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी और झारखंड के कोडरमा में स्थित है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 16, 2025 | 3:55 PM IST

दामोदर घाटी निगम (DVC) ने अपने कमांड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को आधुनिक बनाने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की है। इसका उद्देश्य 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली सुनिश्चित करना और समग्र तकनीकी और वाणिज्यिक (AT&C) नुकसान को कम करना है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

DVC का पूरा नेटवर्क मुख्य रूप से उद्योगों को बिजली की आपूर्ति देता है, जबकि खुदरा उपभोक्ताओं को बहुत कम आपूर्ति होती है। यह परियोजना पारंपरिक बिजली वितरण से हटकर एक आधुनिक, तकनीक-आधारित सिस्टम की ओर बढ़ने पर काम कर रही है। इसका लक्ष्य पश्चिम बंगाल और झारखंड में फैले DVC के 24,235 वर्ग किलोमीटर के कमांड क्षेत्र में एक मजबूत प्राथमिक और माध्यमिक वितरण नेटवर्क स्थापित करना है।

DVC के सदस्य (वित्त) अरूप सरकार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “इस परियोजना की पूंजीगत लागत (capex) लगभग 1,500 करोड़ रुपये है और यह 18 महीनों में पूरी होगी। यह सिस्टम नई सुविधाओं से लैस होगा। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम, आउटेज मैनेजमेंट सिस्टम, ग्राहक संबंध प्रबंधन, मीटरिंग डेटा मैनेजमेंट सिस्टम, रीयल-टाइम संचार के लिए GIS मैपिंग, रिंग मेन यूनिट्स (RMU) और फाइबर ऑप्टिक आधारित मीटरिंग संचार सिस्टम जैसे नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।”

नई तकनीक अपनाने पर अधिक जोड़

नई वितरण प्रणाली में नई तकनीकों को शामिल किया गया है, जिसमें बिना कर्मचारी वाले कंटेनर-आधारित सबस्टेशन (E-houses) शामिल हैं, जो GIS-आधारित 33 KV पैनल, मॉड्यूलर बैटरी चार्जर और सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) से लैस हैं। सरकार ने कहा, “पहले चरण में, DVC 12 E-houses, 8 पारंपरिक इनडोर-आधारित 33/11 KV सबस्टेशन, और 4 GIS-आधारित प्रीफैब सब स्टेशन स्थापित करेगा। पहला E-house 3 जनवरी, 2025 को धनबाद में शुरू किया गया, और मार्च 2025 तक बीआईएडीए (BIADA), देओली, गिरिडीह, हजारीबाग, और सिंदरी में अतिरिक्त E-houses शुरू होने की योजना है।”

DVC ने कहा कि पूरा वितरण नेटवर्क, दो नियंत्रण केंद्रों से कंट्रोल किया जाएगा, जो पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी और झारखंड के कोडरमा में स्थित है। ये केंद्र हॉट रिडंडेंसी सुनिश्चित करेंगे और 24X7 ग्राहक सेवा सेल से सुसज्जित होंगे। सरकार ने कहा, “यह तकनीकी छलांग DVC के बिजली वितरण को आधुनिक बनाने की यात्रा में एक मील का पत्थर होगा। अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके, हम परिचालन क्षमता को बढ़ाने, नुकसान कम करने, और अपने उपभोक्ताओं को नई सुविधा देने के लिए काम कर रहे हैं।”

First Published : March 16, 2025 | 3:55 PM IST