उद्योग

महत्त्वपूर्ण खनिजों पर आयात निर्भरता कम हो

इंस्टिट्यूट फॉर एनर्जी इकनॉमिक्स एंड फाइनैंशियल एनालिसिस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की महत्त्वपूर्ण खनिजों की मांग 2030 तक दोगुनी से अधिक होने की उम्मीद है

Published by
भाषा   
Last Updated- October 28, 2024 | 9:47 PM IST

भारत अपने ऊर्जा बदलाव की रफ्तार को तेज करने के लिए महत्त्वपूर्ण खनिजों के आयात पर बेहद निर्भर है। खासकर लीथियम, कोबाल्ट एवं निकल के लिए देश पूरी तरह आयात पर निर्भर है।

इंस्टिट्यूट फॉर एनर्जी इकनॉमिक्स एंड फाइनैंशियल एनालिसिस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की महत्त्वपूर्ण खनिजों की मांग 2030 तक दोगुनी से अधिक होने की उम्मीद है जबकि घरेलू खनन कार्यों को उत्पादन शुरू करने में एक दशक से अधिक समय लग सकता है।

भारत को इन जरूरी खनिजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संबंधों को संतुलित करने और संभावित व्यापार जोखिमों को कम करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार की गई आयात रणनीति अपनाने की जरूरत है।

First Published : October 28, 2024 | 9:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)