उद्योग

MG मोटर: JSW के साथ सौदा जल्द, 2024 में दो नए मॉडल

कीमत में कटौती से MG कॉमेट रफ्तार में

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- February 26, 2024 | 10:39 PM IST

चीन की प्रमुख कार कंपनी एसएआईसी मोटर के पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई MG मोटर इंडिया ने अगले कुछ सप्ताह में JSW ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम सौदा पूरा होने की उम्मीद जताई है। कंपनी मानती है कि भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 2026 तक 7 से 8 फीसदी हो जाएगी, जिसके साथ इस उद्योग को नई रफ्तार मिलेगी।

MG मोटर के प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कंपनी की रणनीति के बारे में बताते हुए कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि JSW के साथ संयुक्त उद्यम (जिसमें JSW की 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी) सौदा कुछ सप्ताह में पूरा हो जाएगा। उसके बाद हम विस्तार और निवेश की योजनाओं को अंतिम रूप देंगे और उसकी घोषणा करेंगे।

हम मानते हैं कि समूचे वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक यात्री वाहन उद्योग की 7 से 8 फीसदी हिस्सेदारी बड़ी उपलब्धि होगी और उद्योग को 2026 तक वहां पहुंच जाना चाहिए। हमें इस साल 4 फीसदी हिस्सेदारी हो जाने की उम्मीद है जो पिछले साल के 2.5 फीसदी बाजार से काफी ज्यादा रहेगी।’

उन्होंने कहा, ‘हम 2024 में दो नए मॉडल पेश करने की योजना बना रहे हैं। उनमें से एक इलेक्ट्रिक वाहन होगा।’उन्होंने कहा कि कॉमेट जैसे ईवी मॉडलों की कीमतों में भारी गिरावट (99,000 रुपये) के कारण फरवरी में बुकिंग 70 फीसदी तक बढ़ गई है। इस दौरान हेक्टर, एस्टर और ग्लोस्टर जैसे मॉडलों की बुकिंग में भी 40 फीसदी का इजाफा हुआ है।

चाबा ने उम्मीद जताई कि कैलेंडर वर्ष 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक मॉडलों की हिस्सेदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2023 में कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक मॉडलों की हिस्सेदारी 25 फीसदी थी, जो इस साल बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी।

कॉमेट देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इससे भारत में MG मोटर की बिक्री को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि कैलेंडर वर्ष 2024 में उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की
करीब 50 फीसदी बिक्री इसी मॉडल की होगी।

चाबा ने कहा, ‘हम कॉमेट के लिए सही प्राइस-टु-वैल्यू तलाश रहे हैं। मैं मानता हूं कि कीमत घटाने के साथ ही हमें वह मिल जाएगा।’ मगर उन्होंने यह भी कहा कि अगर माल ढुलाई की लागत कम नहीं हुई तो सभी कारों के दाम बढ़ सकते हैं।

चाबा से जब पूछा गया कि क्या MG मोटर्स हाइब्रिड मॉडल लाने की भी तैयारी कर रही है, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त उद्यम न केवल दुनिया भर में बिक रहे MG मॉडलों को भारत लाएगा बल्कि वह अपने स्वामित्व वाले अन्य ब्रांडों से एसएआईसी के मॉडलों को भी भारतीय बाजार में उतारेगा। इनमें मैक्सस, आईएम और वुलिंग जैसे ब्रांड शामिल हैं।

MG मोटर के इस साल के लक्ष्य के बारे में बताते हुए चाबा ने कहा कि कंपनी भारत के कुल यात्री वाहन बाजार के मुकाबले अधिक रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

First Published : February 26, 2024 | 10:39 PM IST