उद्योग

पीयूष गोयल ने 27 आकांक्षी जिलों के लिए पेश किया पीएम गतिशक्ति जिला मास्टर प्लान, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में आएगी तेजी

Piyush Goyal PM Gati Shakti: बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के कुशल नियोजन और कार्यान्वयन के लिए पीएम गतिशक्ति पहल के तहत एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान पोर्टल शुरू किया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 15, 2024 | 8:29 PM IST

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश के 27 आकांक्षी जिलों में बुनियादी ढांचे के नियोजन के लिए पीएम गतिशक्ति पहल के तहत एक जिला मास्टर प्लान मंगलवार को पेश किया।

बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के कुशल नियोजन और कार्यान्वयन के लिए पीएम गतिशक्ति पहल के तहत एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल को गुजरात स्थित बिसाग-एन (भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जियोइन्फॉर्मेटिक्स) ने विकसित किया है।

गोयल ने कहा, “जीआईएस-सक्षम यह मंच सरकार के लिए पैसे बचाने में मदद करेगा और इसकी डेटा-समर्थित निर्णय लेने की प्रक्रिया के कारण अधिक दक्षता के साथ बुनियादी ढांचे का निर्माण करने की योजना बनाई जा सकेगी।”

गोयल ने कहा कि अगले 18 महीनों में देश भर के 750 से अधिक जिलों को शामिल करने के लिए जिला मास्टर प्लान का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने शहरों को उनकी लॉजिस्टिक योजना बनाने में मदद करने के लिए लॉजिस्टिक योजना तैयार करने के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए।

उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति आने वाली दुनिया के लिए भारत की पेशकश है जहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे की तेज, बेहतर और लागत प्रभावी योजना के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर 1,600 से अधिक किस्म के आंकड़े इकट्ठा किए गए हैं।

मंत्री ने कहा, “यह ऐसी प्रौद्योगिकी होगी जिसका उपयोग दुनिया आने वाले वर्षों में अपने बुनियादी ढांचे की योजना बनाने के लिए करेगी।”

उन्होंने कहा कि भारत के शहरी योजनाकार, वास्तुकार, इंजीनियर, इनमें से कई परियोजनाओं का वित्तपोषण करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठनों का भारत की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में भरोसा जगेगा।

गोयल ने कहा कि पीएम गतिशक्ति में हरेक डेटा का सत्यापन किया जाता है, उसे दोबारा जांचा जाता है और डेटा को समय-समय पर अद्यतन करने के लिए एक व्यवस्था बनाई गई है।

First Published : October 15, 2024 | 8:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)