उद्योग

PLI Scheme: कपड़ा मंत्री ने पीएलआई योजना के लाभार्थियों को सरकार के समर्थन का भरोसा दिया

PLI Scheme: उन्होंने मानव निर्मित फाइबर परिधान और कपड़े तथा तकनीकी वस्त्र उत्पादों के लिए पीएलआई के लाभार्थियों को यह आश्वासन दिया।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 21, 2024 | 6:25 AM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लाभार्थियों को सरकार के समर्थन का भरोसा दिया।

उन्होंने मानव निर्मित फाइबर परिधान और कपड़े तथा तकनीकी वस्त्र उत्पादों के लिए पीएलआई के लाभार्थियों को यह आश्वासन दिया।

कपड़ा मंत्री के साथ बातचीत के दौरान प्रतिभागियों ने योजनाओं के तहत प्रतिबद्धता, सफलताओं, अनुभवों, प्रतिक्रिया और चुनौतियों की चर्चा की। सिंह ने कहा कि सरकार कपड़ा क्षेत्र के भीतर वृद्धि और नवाचार का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

First Published : August 21, 2024 | 6:25 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)